गाजीपुरः सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी कर अपने ऊपर हमला किए जाने का आरोप लगाया है. राजभर के अनुसार वह अपने विधानसभा क्षेत्र के गोसलपुर पहदरिया गांव में एक परिवार के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे. वह उस परिवार के लोगों के बीच बैठे ही थे, तभी 10-12 लोग लाठी-डंडे लेकर गालियां देते देते हुए लड़ाई करने पर आमादा हो गए. राजभर के समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों की मदद से वह सुरक्षित स्थान पर पहुंच पाए.
राजभर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी जिस बेहतर कानून व्यवस्था की दुहाई दे रही है, उसकी बानगी प्रत्यक्ष देखने को मिल रही है. एक विधायक सुरक्षित तक नहीं है. राजभर ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि अगर विधायक अपने क्षेत्र के लोगों के बीच नहीं जाएगा, तो आखिर वह कहां जाएगा? राजभर ने यह भी कहा कि अगर उनके समर्थकों ने हालात को सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर सामान्य नहीं किया होता तो माहौल बिगड़ सकता था.
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को दी जमानत