गाजीपुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गाजीपुर जहूराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर में निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने अखिलेश यादव को अपरिपक्व राजनीतिज्ञ बताया और उनकी इसी अपरिपक्वता के चलते 2022 विधानसभा का चुनाव हमारा गठबंधन (OmPrakash Rajbhar on akhilesh yadav in Ghazipur) हार गया.
ओमप्रकाश राजभर ने (Om Prakash Rajbhar statement in Ghazipur) कहा कि मैनपुरी बाई इलेक्शन में उनके प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया है. वरना हम चुनाव में बताते. हमारी जनसभा में हजारों की भीड़ थी, लोग अपना पैसा लगाकर आए थे. अब चूंकि हमारे प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो चुका है. इसलिए, अब हमारे लोग वहां स्वतंत्र हैं. वह जिसको चाहे उसको समर्थन दें. वहीं, बार-बार दल बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मायावती अखिलेश यादव और अन्य राजनीतिक दल जब गठबंधन करते हैं तो उनके ऊपर कोई उंगली नहीं उठाता है. लेकिन, ओमप्रकाश राजभर पर उंगलियां उठ जाती है.
गाजीपुर में विधायक ओम प्रकाश राजभर पढ़ें-गोरखपुर में फिल्म सिटी बनाने का रास्ता साफ, ताल नादौर में मिलेगी 100 एकड़ जमीन
ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार को लेकर कहा कि योगी जी मेहनत बहुत कर रहे (Om Prakash Rajbhar praised CM Yogi in Ghazipur) हैं और सपा के गुंडे बदमाशों पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं, ओमप्रकाश राजभर ने मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के ऊपर हो रही कार्रवाईयों पर ईडी और सीबीआई को सरकार के निर्देश पर काम कराने वाला संस्था बताया. सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी इन कारदाई संस्थाओं को तोता बोल चुकी है. उन्होंने मऊ विधायक अब्बास अंसारी के साथ अपने कई विधायको को विधिक रूप से अपने दल का विधायक तो बताया. लेकिन, समाजवादी पार्टी का नेता बताया. वहीं, ओमप्रकाश राजभर ने (om prakash rajbhar big statement in ghazipur) भारतीय जनता पार्टी के नेता और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को साइकिल चोर तक कह डाला. उन्होंने कहा कि अनिल राजभर राजनीतिक रूप से बच्चा और दलबदलू हैं.
पढ़ें-अखिलेश से दिल मिले तो शिवपाल की छिनी जेड श्रेणी सुरक्षा, योगी से मिलने पर बढ़ाया गया था घेरा