उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में एक शख्स की गला दबाकर हत्या - सर्राफा की दुकान में चोरी

यूपी के गाजीपुर में शनिवार रात सर्राफा की दुकान में लाखों की चोरी हुई. वहीं, दूसरी तरफ एक शख्स की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस दोनों घटनाओं का खुलासा करने की बात कह रही है.

गाजीपुर में अधेड़ की गला दबाकर हत्या
गाजीपुर में अधेड़ की गला दबाकर हत्या

By

Published : Feb 8, 2021, 5:44 PM IST

गाजीपुर: बरेसर थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने सर्राफा की दो दुकानों में सेंध मारकर लाखों की चोरी की. उसी रात कुछ ही दूरी पर बने ट्यूबवेल के पास सो रहे धर्मराज मौर्य की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस दोनों घटनाओं को जोड़कर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

लाखों की हुई चोरी
मामला बरेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलावलपुर का है. गनेश वर्मा और गंगौली निवासी विनय वर्मा की सर्राफा की दुकान है. शनिवर देर रात कुछ चोर दुकान के पिछले हिस्से में सेंध मारकर घुसे और जेवरात चोरी कर ले गए. चोरों ने सीसीटीवी भी चुरा लिया.

अधेड़ की हत्या
शनिवार रात कुछ दूरी पर ट्यूबवेल के पास सो रहे धर्मराज मौर्य (50) की गला दबाकर हत्या कर दी गई. रविवार सुबह ग्रामीणों को हत्या की जानकारी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही घटना के संबंध में परिजनों से बातचीत की. पुलिस दोनों घटनाओं को जोड़कर देख रही है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोरों ने ही हत्या की घटना को भी अंजाम दिया. एसपी डॉ. ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि जांच करल आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details