उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वृद्धाश्रम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

By

Published : Jun 18, 2021, 10:26 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 2:31 AM IST

आग.
आग.

22:17 June 18

शार्ट सर्किट से लगी आग

आग बुझाने में जुटे स्थानीय लोग.

गाजीपुरः महुआबाग स्थित वृद्धा आश्रम की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई है. बिल्डिंग के प्रथम और द्वितीय तल में 52 वृद्ध रहते हैं. स्थानीय लोग वृद्धों को निकलने का प्रयास कर रहे. जानकारी होने के बाद समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है.

ग्राउंड फ्लोर से अचानक आग की लपटें निकलने शुरू हुई और इन लपटों के वजह से फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर में रहने वाले कुल 36 वृद्धों के रूम में धुआं भरने लगा और वे सभी इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कुछ बुजुर्ग बेहोश होकर गिर भी पड़े. आग लगने की जानकारी जैसे ही इलाके के लोगों को हुई. उन्होंने अपने जान की परवाह किए बिना बुजुर्ग की जान बचाने में जुट गए.

मौके पर पहुंचे समाज कल्याण अधिकारी
बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर बिजली का कंट्रोल रूम बनाया गया था और उसी बिजली के कंट्रोल रूम में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से यह घटना हुई है. हादसे में अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. सिर्फ एक बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इस बीच समाज कल्याण अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. 

इसे भी पढ़ें-लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कार बनी आग का गोला, देंखे वीडियो

Last Updated : Jun 19, 2021, 2:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details