गाजीपुरः महुआबाग स्थित वृद्धा आश्रम की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई है. बिल्डिंग के प्रथम और द्वितीय तल में 52 वृद्ध रहते हैं. स्थानीय लोग वृद्धों को निकलने का प्रयास कर रहे. जानकारी होने के बाद समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है.
वृद्धाश्रम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप - गाजीपुर में लगी आग
22:17 June 18
शार्ट सर्किट से लगी आग
ग्राउंड फ्लोर से अचानक आग की लपटें निकलने शुरू हुई और इन लपटों के वजह से फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर में रहने वाले कुल 36 वृद्धों के रूम में धुआं भरने लगा और वे सभी इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कुछ बुजुर्ग बेहोश होकर गिर भी पड़े. आग लगने की जानकारी जैसे ही इलाके के लोगों को हुई. उन्होंने अपने जान की परवाह किए बिना बुजुर्ग की जान बचाने में जुट गए.
मौके पर पहुंचे समाज कल्याण अधिकारी
बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर बिजली का कंट्रोल रूम बनाया गया था और उसी बिजली के कंट्रोल रूम में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से यह घटना हुई है. हादसे में अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. सिर्फ एक बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इस बीच समाज कल्याण अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कार बनी आग का गोला, देंखे वीडियो