उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन रोडवेज और जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

गाजीपुर के नोडल अधिकारी समीर वर्मा ने सोमवार को जिले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया.

निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी समीर वर्मा.
निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी समीर वर्मा.

By

Published : Sep 29, 2020, 8:50 AM IST

गाजीपुर:नोडल अधिकारी समीर वर्मा सोमवार को लोक निर्माण विभाग गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनपद में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. साथ ही निर्माणाधीन 200 बेड के जिला अस्पताल, निर्माणाधीन रोडवेज और स्वामी विवेकानन्द कॉलोनी बंशीबाजार का स्थलीय निरीक्षण किया.

नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में बनाये गये कोरोना वार्ड, जनऔषधि केन्द्र, एंटीजन लैब, ट्रूनेट लैब का निरीक्षण किया और साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान कोरोना वार्ड में बेडों की संख्या तथा कोविड जांच की जानकारी ली. कोरोना की बढ़ती संख्या को लेकर हर स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने जिला प्रशासन को तैयार रहने का निर्देश भी दिया.

नोडल अधिकारी ने अस्पताल में आने वाले मरीजों को लेकर निर्देश दिया कि माइनर पेशेंट या माइलन सर्जरी के मामले हों उनकी पहले कोरोना जांच अवश्य कराई जाए. निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता ब्रिक्स की मजबूती जांची. कई स्थानों पर ठीक ढंग से इंटरलॉकिंग न लगाये जाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने तत्काल दुरुस्त कराने और कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह तक हर हाल में काम पूरा कर हैंडओवर कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details