उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर : पोलिंग पार्टियों की रवानगी में अव्यवस्था, नहीं लगी बसों पर स्लिप - loksabha election 2019

गाजीपुर में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली. पोलिंग बूथ पर जाने वाली बसों में नंबर चस्पा न होने के साथ-साथ पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई है.

गाजीपुर में पोलिंग पार्टियों की रवानगी में अव्यवस्था.

By

Published : May 18, 2019, 5:33 PM IST

Updated : May 18, 2019, 8:23 PM IST

गाजीपुर :देश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होना है. इसके चलते गाजीपुर सदर के विभिन्न इलाकों से पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए रवाना हो रही है. इस दौरान जिला प्रशासन की भारी अव्यवस्था देखने को मिली. पोलिंग पार्टियों के बूथ तक जाने के लिए तमाम बसे तो लगाई गईं लेकिन उन पर नंबर चस्पा न होने के कारण मतदाता अधिकारी तपती धूप में भटकते नजर आये.

गाजीपुर में पोलिंग पार्टियों की रवानगी में अव्यवस्था.

गाजीपुर जैसी बदतर व्यवस्था कहीं नहीं

  • पोलिंग पार्टीज का कहना है कि उन्होंने तमाम जिलों में मतदान कराया, लेकिन गाजीपुर जैसी बदतर व्यवस्था कहीं नहीं थी.
  • यहां तपती धूप में पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई है.
  • चुनाव आयोग के निर्देशों के बावजूद गाजीपुर में ऐसी व्यवस्था देखने को मिल रही है.
  • बहरहाल तमाम जद्दोजहद के बाद पोलिंग पार्टी गाजीपुर की 7 विधानसभाओं के लिए रवाना हो रहे हैं.
  • वहीं ईवीएम, वीवीपट व मतदान संबंधी मशीनों को एतिहात बरतते हुए पोलिंग बूथ तक ले जाया जा रहा है.
Last Updated : May 18, 2019, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details