उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में खोखला साबित हुआ चुनाव आयोग का वादा , सीसीटीवी कैमरों की जगह लगाए पोस्टर

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भी जिले में कई बूथों के बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं. वहीं सीसीटीवी कैमरों की खानापूर्ति के लिए बूथों के बाहर कैमरा होने के पोस्टर चिपका दिए गए हैं.

बूथों के बाहर लगे कैमरा होने के पोस्टर

By

Published : May 19, 2019, 12:51 PM IST

गाजीपुर:देश में लोकसभा चुनावों का अंतिम चरण का दौर जारी है और चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भी कई में बूथों के बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं. बजाय इसके सीसीटीवी कैमरों की खानापूर्ति के लिए बूथों के बाहर कैमरा होने के पोस्टर चिपका दिए गए हैं.

बूथों के बाहर लगे कैमरा होने के पोस्टर

चुनाव आयोग के वादों पर उठे सवाल

  • कुल 52 सेंसिटिव बूथ हैं, जिनमें से कई बूथों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं.
  • सीसीटीवी कैमरों के नाम पर कैमरे होने के पोस्टर लगाए गए.
  • जिला प्रशासन महीनों से निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान के लिए तैयारी कर रहा था, लेकिन दावे खोखले साबित हुए.
  • सातवें और अंतिम चरण के मतदान में 7 बजे से 11 बजे तक 22.77 फीसदी मतदान हुआ है.
  • बूथ कैपचरिंग या कहीं कोई अप्रिय घटना होने पर जिला प्रशासन इन साक्ष्यों के आधार पर क्या कार्रवाई करेगा, यह सवाल भी अधर में लटका है.

बता दें कि गाजीपुर में बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी का भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा से कड़ा मुकाबला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details