उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान- सत्ता के इशारे पर काम कर रही ईडी - ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर पहुंचे. कहा कि शासन सत्ता के इशारे पर ईडी काम कर रही है.

etv bharat
ओमप्रकाश राजभर

By

Published : Nov 16, 2022, 9:49 PM IST

गाजीपुर: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जहुराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर (MLA Omprakash Rajbhar) बुधवार को मोहम्मदाबाद क्षेत्र के कठउत गांव पहुंचे, जहां उन्होंने 14 नवंबर को मां बेटी की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से बातचीत. ईटीवी भारत से बातचीत में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शासन सत्ता के इशारे पर ईडी काम कर रही है. इसका जीता जागता उदाहरण महाराष्ट्र में संजय राउत के मामले में देखने को मिला है, जहां कोर्ट ने ईडी के कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए जवाब मांगा है. इससे यह साबित होता है कि शासन और सत्ता के लोग ईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं.

जानकारी देते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभ

ओमप्रकाश राजभर ने बेरोजगारी पर भी जमकर हमला किया और कहा कि कोई टीवी पर बैठकर बेरोजगारी और किसानों पर डिबेट नहीं करता केवल हिंदू मुसलमान का डिबेट चलता है. सपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए राजभर ने कहा कि साजिश के तहत हमें टिकट बंटवारे में फंसाने की कोशिश की गई है. इसी का नतीजा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर काफी खींचतान हुआ था.

यह भी पढ़ें-पत्नी पर अभद्र टिप्पणी से नाराज युवक ने की थी दोस्त की हत्या, बरेली पुलिस का खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details