उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाभारत के डायलॉग राइटर डॉ. राही मासूम रजा की पत्नी नैयर रजा का निधन

प्रसिद्ध साहित्यकार, लेखक और धारावाहिक महाभारत के डायलॉग राइटर डॉ. राही मासूम रजा की पत्नी नैयर रजा का निधन हो गया. 90 वर्ष की उम्र में नैयर रजा ने अमेरिका में आखिरी सांस ली. उनके निधन पर सोमवार को डॉ. राही मासूम रजा कॉलेज में शोकसभा का आयोजन किया जाएगा.

नैय्यर रज़ा का निधन
नैय्यर रज़ा का निधन

By

Published : Feb 1, 2021, 7:26 AM IST

गाजीपुर : महान साहित्यकार, फिल्म लेखक और टीवी सीरियाल महाभारत के डायलॉग राइटर डॉ. राही मासूम रजा की पत्नी नैयर रजा का निधन हो गया. 90 वर्ष की उम्र में नैयर रजा ने रविवार की सुबह अमेरिका में आखिरी सांस ली. वह काफी समय से बीमार चल रही थीं और पिछले एक सप्ताह से हालत गंभीर थी.

अमेरिका के न्यूजर्सी में रहती थीं

नैयर रजा अपनी बेटी मरियम रजा के साथ अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में रहती थीं. नैयर रजा और डॉ. राही मासूम रजा का विवाह फरवरी 1966 में हुआ था. यह उनकी दूसरी शादी थी. डॉ. राही मासूम रजा शिक्षा समिति के सदस्य और उनके भांजे प्रोफेसर नदीम हुसनैन ने नैयर रजा के निधन पर सोसायटी की तरफ से शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि नैयर रजा का संबंध अलीगढ़ की रॉयल फैमिली से था. उनके पिता का नाम सहजाद अहमद खान और दादा का नाम आफताब अहमद खान था. अलीगढ़ में आज भी आफताब मंजिल मौजूद है. नैयर रजा के परिवार का संबंध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान से भी था.

परिवार के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि

नैयर रजा और डॉ. राही मासूम रजा से एक पुत्री मरियम रजा का जन्म हुआ था, जो अमेरिका में रहती हैं. मरियम रजा का विवाह दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मूनिस रजा के बेटे मौजिज मूनिस के साथ हुआ, जोकि अमेरिका में न्यूरो सर्जन हैं. नैयर रजा की पहल पर उनके परिजनों ने गाजीपुर के ग्राम बघुई बुजुर्ग में डॉ. राही मासूम रजा के नाम पर एक स्कूल की स्थापना की. इसका संचालन डॉ. राही मासूम रजा की शिक्षा समिति की तरफ से किया जा रहा है. समिति के अधिकतर सदस्य राही परिवार से हैं. नैयर रजा के निधन पर समिति के सभी सदस्यों ने शोक व्यक्त किया. डॉ. मासूम रजा के परिवार के सदस्यों प्रोफेसर सोहैल आबिदी, नासिर जैदी, सुरैया बेगम, आमिर रजा, शकीला रजा, आरिफ हुसैन और रफी सहित अन्य ने श्रद्धांजलि दी. सोमवार को डॉ. राही मासूम रजा कॉलेज में शोकसभा का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details