उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुरः बगीचे की रखवाली कर रहे युवक की हत्या - बेटे ने की पिता की हत्या

यूपी के गाजीपुर जिले में आम के बाग में सो रहे व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि परिजनों ने पुत्र पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ghazipur news
हत्या की छानबीन करती पुलिस.

By

Published : May 28, 2020, 4:57 PM IST

गाजीपुरः जिले स्थित जमानियां के जोगियामार में आम के बगीचे की रखवाली कर रहे शख्स की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है. परिजनों ने पुत्र पर संपत्ति विवाद में पिता की हत्या का आरोप लगाया है.

हत्या की छानबीन करती पुलिस.

मृतक की पहचान दिनेश पांडेय उर्फ बड़कू पांडेय के रूप में हुई है. वह बगीचे की रखवाली करने रात को घर से निकले थे. वहीं सुबह उनका खून से लथपथ शव बगीचे में पड़ा मिला. उनके सीने पर धारदार हथियार के चोट के निशान मिले हैं. घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंच कर जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें-पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर का लॉकडाउन उल्लंघन का वीडियो वायरल

पुलिस अधीक्षक डॉ.ओमप्रकाश सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ला ने मौके पहुंचकर घटना का जायजा लिया. एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि जमानिया की जोगियामार में 55 वर्षीय वृद्ध की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं. परिजनों ने मृतक के पुत्र और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. जमानिया थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details