गाजीपुर: जनपद के जमानिया कोतवाली क्षेत्र के सरायमुराद अली गांव स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के सेल्समैन कन्हैया सिंह की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी ओपी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
गाजीपुर: शराब के सेल्समैन की धारदार हथियार से हत्या - jamania police station
यूपी के गाजीपुर में सरकारी देशी शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या कर दी गयी. वारदात कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![गाजीपुर: शराब के सेल्समैन की धारदार हथियार से हत्या etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:32:24:1593702144-up-gha-murder-photo-visual-byte-7201819-02072020203027-0207f-1593702027-438.jpg)
जानकारी के अनुसार मृतक बिहार प्रांत का रहने वाला था. मृतक का नाम कन्हैया सिंह था, जोकि जनपद में सराय मुरादअली गांव में सरकारी देशी शराब की दुकान में सेल्समैन की नौकरी करता था. एसपी की माने तो हमलावर बाइक से आए थे. हमलावरों ने कन्हैया की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जमानिया थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.
पुलिस की मानें तो वारदात के समय मौजूद चाय की दुकान के संचालक शशिकांत और एक अन्य व्यक्ति से वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है. कन्हैया माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जो करीब एक वर्ष से सेल्समैन की नाैकरी कर रहा था.