गाजीपुर: जनपद में जमानिया थाना पुलिस ने बीते दिनों हुई शराब के सेल्समैन की हत्या के मामले का अनावरण किया है. पुलिस ने हत्यारोपी को जमानियां के फुल्ली नहर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि मुफ्त में शराब न देने पर जिला पंचायत सदस्य ने सेल्समैन की हत्या कर दी थी.
गाजीपुर: शराब सेल्समैन की हत्या का खुलासा, जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार - inspector rajiv kumar singh
यूपी के गाजीपुर जिले में पुलिस ने शराब के सेल्समैन की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक सेल्समैन की हत्या जिला पंचायत सदस्य ने की थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
हत्या के बारे में जानकारी देते हुए जमानिया कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों शराब के सेल्समैन की निर्मम हत्या की गयी थी. इस मामले में आरोपी रामप्रवेश बिंद को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने सेल्ससैन से मुफ्त में शराब मांगी थी. मुफ्त में शराब न देने पर उसने आक्रोश में आकर सेल्समैन की हत्या कर दी थी.
बता दें कि बीते 2 जुलाई की सुबह सराय मुराद अली स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. घटनास्थल पर मौके पर एसपी और जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे थे. हत्यारोपियों की तलाश की जा रही थी. कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी स्थानीय जिला पंचायत सदस्य है. इस पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे कई थानों में दर्ज हैं.