उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: चुनाव में हावी रंगों की राजनीति, नगरपालिका का हो रहा भगवाकरण

गाजीपुर नगरपालिका परिषद के भवन को भगवा रंग में रंगने का काम जोरों पर चल रहा है. वर्तमान समय में नगरपालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा का कब्जा है और भाजपा नेता सरिता अग्रवाल नगरपालिका अध्यक्ष हैं.

नगरपालिका कार्यालय को भगवा रंग में रंगते पेंटर.

By

Published : Mar 29, 2019, 5:31 PM IST

गाजीपुर: गाजीपुर में नगरपालिका कार्यालय का भगवाकरण हो रहा है. पूरे नगरपालिका कार्यालय को भगवा रंग में रंगने का काम जोरों पर चल रहा है. जिले में लोकसभा चुनाव से पहले रंगों की राजनीति हावी होती दिख रही है.

दरअसल गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा के दिग्गज नेता और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सातवीं बारमैदान में हैं. जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, लेकिन रंगों पर राजनीति करने से परहेज में भी नहीं किया जा रहा है. शहरके नगरपालिका कार्यालय का भगवाकरण करने का काम जोरों पर चल रहा है.

नगरपालिका कार्यालय को भगवा रंग में रंगते पेंटर.

नगरपालिका पर वर्तमान समय पर भाजपा का कब्जा है. नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल भाजपा से हैं. ऐसे में कार्यालय का भगवाकरण होना स्वाभाविक सी बात है. मौजूदा हालात में भारतीय राजनीति में रंगों का रंग अपने शबाब पर है.नीला, पीला, लाल, हरा औरभगवा रंग कोई आम रंग नहीं रह गए हैं. ये सभीपार्टी विशेष के सिबंल की तरह बन चुके हैं.

यही नहीं रंगों से अबसरकारी भवन भी अछूते नहीं रह गए हैं. सरकारी भवनों को भी पार्टी विशेष के रंगों में रंगा जा रहा है. जैसे की नगरपालिका गाजीपुर को भगवा रंग में रंगा जा रहा है.वहीं जब नगरपालिका को भगवा रंग में रंगे जाने को लेकर ठेकेदार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे भवन को भगवा रंग में रंगने के लिए कहा गया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details