ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी की दो करोड़ 15 लाख की संपत्ति कुर्क, जानें कहां हुई कार्यवाही - यूपी ताजा खबर

एक बार फिर मुख्तार अंसारी की दो करोड़ 15 लाख की संपत्ति को प्रसाशन ने कुर्क किया है. महुआ बाग स्थित एक प्लाट को कुर्क कर लिया गया है.

etv bharat
मुख्तार अंसारी की संपत्ति कुर्क
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 6:25 PM IST

गाजीपुर : बाहुबली मुख्तार अंसारी पर प्रशासन की सख्ती अभी भी बरकरार है. कई बार मुख्तार अंसारी की तथाकथित अवैध संपत्तियों की कुर्की और ध्वस्तीकरण के बाद भी प्रशासन का बुलडोजर मुख्तार अंसारी का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है. 23 फरवरी 2022 को एक बार फिर प्रशासन का डंडा मुख्तार अंसारी के खिलाफ चला. महुआ बाग स्थित एक प्लाट को कुर्क कर लिया गया.

दो करोड़ 15 लाख की संपत्ति कुर्क

प्रशासन की इस कार्यवाही में भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला भी शामिल था. बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के महुआबाग स्थित प्‍लाट को बुधवार को प्रशासन ने गैंगेस्‍टर एक्‍ट के तहत कुर्क कर दिया. इसकी कुल लागत दो करोड़ 15 लाख रुपये है. जमीन का क्षेत्रफल 381 वर्गमीटर है.

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी को एमपी एमएलए कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर दी जमानत, तुरंत रिहा करने का आदेश

सीओ सिटी ओजस्‍वी चावला ने बताया कि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर यह कार्यवाही की गयी है. उन्‍होंने बताया कि महुआबाग स्थित प्‍लाट 191 गैंग के लीडर मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी आस्‍फा अंसारी का है. इसे आज कुर्क किया गया है. कुर्की के समय भारी तादात में पुलिस मौजूद थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details