उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी पर लगे आरोपों पर नहीं हो सकी बहस, जानिए अब कब होगी सुनवाई - गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट

मुख्तार अंसारी के सीनियर अधिवक्ता विजय शंकर राय के सीने में दर्द की वजह से आज कोर्ट में बहस नहीं हो पाई. मुख्तार अंसारी के वकील ने कोर्ट से अगली तारिख की अपील की है. कोर्ट ने अगली बहस की तारिख 10 अगस्त की दी है.

Etv Bharat
मऊ सदर सीट के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी

By

Published : Aug 8, 2023, 8:58 PM IST

गाजीपुर: जिले के चर्चित माफिया डॉन और मऊ सदर सीट के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पर गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में गैंगस्टर का मुकदमा चल रहा है. जिसमें मंगलवार बहस के लिए वकीलों ने तारीख ले रखी थी. लेकिन, मुकदमें में आज भी बहस नहीं हो सकी. मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं. मुख्तार के वकील लियाकत अली ने बताया कि आज बहस की तारीख थी. लेकिन हम लोगों ने एक एडजर्नमेंट (स्थगन प्रार्थना पत्र) कोर्ट के सामने दिया है. क्योंकि हमारे सीनियर लॉयर विजय शंकर राय के सीने में दर्द उठ गया था. उनकी तबीयत खराब हो जाने की वजह से वह बहस में शामिल नहीं हो पाए. जिसकी वजह से आज हम लोगों ने समय लिया है.

इसे भी पढ़े-पांच लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम भगोड़ा घोषित, पुलिस ने घर पर चस्पा किया नोटिस

वकील लियाकत अली ने बताया कि कोर्ट ने हमें अगली तारीख 10 अगस्त 2023 (गुरुवार) की दी है. अगली तारीख पर हमारी तरफ से बहस होगी. उन्होंने बताया कि यह मुकदमा करंडा थाना क्षेत्र के कपिल देव सिंह हत्याकांड और मोहम्मदाबाद कोतवाली के मीर हसन द्वारा हत्या के प्रयास का मामला साल 2009 और 2010 में लिखवाया गया था. इन्हीं दो पुराने मुकदमों को गैंग चार्ट में शामिल करके मुख्तार अंसारी के खिलाफ साल 2010 में गैंगस्टर का मुकदमा बनाया गया है. जबकि हमारे क्लाइंट मुख्तार अंसारी इन दोनों वारदातों के समय जेल में थे. उन्हें 120B का मुलजिम बनाया गया था. जबकि मुख्तार अंसारी दोनों मुकदमे के मूल केस में बरी हो चुके हैं. बावजूद इसके गैंगस्टर का यह मुकदमा 2010 से अब तक लंबित है.

एमपी एमएलए कोर्ट के पुराने जज दुर्गेश पांडे का तबादला हो जाने के कारण नए जज के सामने फिर से बहस का मौका मिला है. अगली तारीख पर हम लोग फिर से बहस करेंगे. हम कोर्ट से न्याय की उम्मीद रखते हैं.

यह भी पढ़े-सुप्रीम कोर्ट पहुंचा सपा विधायक इरफान सोलंकी का मामला, जल्द होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details