गाजीपुरः जिले की पुलिस लगातार माफियाओं के खिलाफ एक्शन में नजर आ रही है. मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य को शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के जवानों ने अपना बचाव करते हुए मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य को धर दबोचा. पूरा मामला करीमुद्दीनपुर के लट्ठूडीह का है.
मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य ने पुलिस टीम पर किया फायर - गाजीपुर में मुख्तार अंसारी गैंग
मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य के गाजीपुर में पुलिस टीम पर फायर करने की खबर आई है. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पार्टी पर तमंचे से फायर कर दिया.
करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गस्त पर निकले थे. तभी लट्ठूडीह पुलिया के पास खड़े एक सन्दिग्ध व्यक्ति को उन्होंने रोका. पुलिस को देख वह तेजी से भागने लगा. जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया.
पुलिस ने बचते-बचाते काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अभियुक्त का नाम तुफैल खां है. यह करीमुद्दीनपुर के महेन्द गांव का रहने वाला है. पकड़े गए अपराधी के पास से एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक खाली खोखा कारतूस और दो किलो गांजा बरामद हुआ है.