उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले के खिलाफ कार्रवाई, 31 लाख की ऑडी सीज - Audi car seized by Ghazipur police

यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. गाजीपुर जिला प्रशासन ने बुधवार को मुख्तार की पत्नी और दोनों सालों पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ऑडी कार सीज कर दी है.

Ghazipur police
मुख्तार अंसारी

By

Published : Jun 23, 2021, 11:37 PM IST

गाजीपुर :मऊ से सदर विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर योगी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी है. बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर गाजीपुर की कोतवाली पुलिस ने मऊ के बसपा विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के ऊपर फिर कार्रवाई की है.

डीएम के आदेश पर पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी, उनके दो भाइयों शरजील रजा और अनवर शहजाद के खिलाफ के गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के सैय्यदबाड़ा इलाके में मुख्तार के ससुराल पक्ष के घर पर जाकर पहले मुनादी कराई. इसके बाद सीओ सिटी की अगुवाई में पुलिस ने मुख्तार के सालों के खिलाफ ऐक्शन लेते हुएऑडी कार जब्त की है. कार की कीमत करीब 31 लाख रुपये बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर सुरेश सिंह की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क


ओजस्वी चावला ने करवाई की कि पुष्टि

सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने करवाई की पुष्टि की और बताया कि यह करवाई आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी, उनकी पत्नी अफशां अंसारी और उनके दो भाइयों के ऊपर हुए मुकदमे के क्रम में की गई है, जिसकी चार्जशीट कोर्ट में भी दाखिल है.पुलिस के मुताबिक मुख्तार की पत्नी और उनके साले संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते हैं. शहर कोतवाली के छावनी लाइन, मौजा बवेड़ी में जमीन पर अवैध कब्जा, सरकारी ठेका हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने समेत सरकारी धन के गबन और अमानत में खयानत के आपराधिक कृत्य के संबंध में भी मुकदमें दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details