उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उसरी चंट्टी कांड में मुख्तार अंसारी की कोर्ट में कल पेशी, सुरक्षा की गुहार लगाने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट - MP MLA court

गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA court of Ghazipur) में 21 साल पुराने उसरी चंट्टी कांड (Usri Chanti case) में मुख्तार अंसारी की पेशी है. इस दौरान मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी

By

Published : Jan 9, 2023, 6:40 PM IST

सुरक्षा जायजा की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह

गाजीपुरःजिले की एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA court of Ghazipur) में बाहुबली मुख्तार अंसारी की 21 साल पुराने उसरी चंट्टी कांड (Usri Chanti case) में 10 जनवरी पेशी होनी है, जिसको लेकर गाजीपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी की सुरक्षा जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. गौरतलब है कि बीते दिनों बांदा की जेल में मुख्तार अंसार ने कोर्ट से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. इसी क्रम में सोमवार को गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पूरे न्यायालय परिसर के सुरक्षा का जायजा लिया.

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की पेशी होनी है, जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं.

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी ने अपनी पेशी को लेकर कोर्ट से सुरक्षा का गुहार लगाया था. कोर्ट को लिखे पत्र में मुख्तार अंसारी ने कहा था कि बीजेपी सरकार मेरे राजनैतिक दुश्मनों को खुला समर्थन मिल रहा है. केस के गवाहों को भी डराया जा रहा है. मुख्तार अंसारी ने कोर्ट को ये भी लिखा था कि बांदा जेल से गाज़ीपुर कोर्ट जाते समय रास्ते में हत्या हो सकती है. इसलिए मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए.

बता दे चलें कि 15 जुलाई 2001 को मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के उसरी चट्टी पर मऊ के तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी पर जानलेवा हमला हुआ था. इसमें तीन लोगों की मौत हुई थी और 8 लोग घायल हुए थे. इस हमले के बाद मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह को मुख्य आरोपी बनाया था. इसके अलावा त्रिभुवन सिंह और सुनील सिंह भी इस मामले में आरोपी है. इसी मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में 10 जनवरी को पेश होंगे. मुख्तार को कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में लाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःकाशी में कांग्रेस नेताओं ने घाटों की गंदगी दिखा कहा-टेंट सिटी नहीं साफ-सफाई चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details