उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद नव कुमार सरनिया गाजीपुर में बोले, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा फेल - कोकराझार लोकसभा सीट

कोकराझार लोकसभा सीट से सांसद नव कुमार सरनिया ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. सांसद ने कहा कि बेरोजगारी की वजह से 90 प्रतिशत लोगों के पास काम नहीं है.

सांसद नव कुमार सरनिया
सांसद नव कुमार सरनिया

By

Published : Jun 27, 2023, 9:03 AM IST

सांसद नव कुमार सरनिया बोले.

गाजीपुर:असम के कोकराझार लोकसभा सीट से सांसद नव कुमार सरनिया उर्फ हीरा भाई सोमवार को गाजीपुर पहुंचे. यहां वह रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को मनाने पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार फेल है. इसलिए लोकसभा चुनाव 2024 भारतीय जनता पार्टी के हक में नहीं होंगे.

गाजीपुर में रानी दुर्गावती के 459वां बलिदान दिवस पर असम के कोकराझार सीट से दूसरी बार निर्दलीय सांसद चुने गए नव कुमार सरनिया उर्फ हीराभाई पहली बार गाजीपुर पहुंचे. यहां लंका मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बेरोजगारी अपने चरम पर है. 90 प्रतिशत लोगों के पास काम नहीं है. महंगाई की वजह से आम जनता परेशान है. आदिवासियों के आरक्षण के मुद्दे पर सरकार ठोस कदम नहीं उठा पा रही है. इसलिए लोकसभा चुनाव 2024 भारतीय जनता पार्टी के हक में नहीं है.

सांसद ने असम में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर कहा कि 10 साल का वक्त भारतीय जनता पार्टी को बेहतर काम करने के लिए जनता ने दिया है. अगर वह अपने काम पर सही नहीं उतरे तो असम से बीजेपी का खात्मा होने में देर नहीं लगेगी. उन्होंने सीएए कानून को लेकर कहा कि सबको अपने हिसाब से जीने का अधिकार है. आदिवासियों को भी अपने रीति रिवाज और धर्म के अनुरूप जीने का हक मिलना चाहिए. उन्होंने आम जनता से कहा कि मैं सबके लिए सरकार से सवाल उठाता हूं. अगर किसी को मेरी जरूरत है तो मेरा फोन नंबर नोट कर ले. मैं उसके लिए सरकार से उसकी बात रखूंगा.

यह भी पढे़ं- गलत ऑपरेशन का आरोप, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया निजी अस्पताल का पंजीकरण रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details