उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर के नाम पर राजनीति करने वालों की दुकानें होगी बंद: अफजाल अंसारी - mp afzal ansari

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, जिस पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा है कि राम मंदिर के नाम पर जो राजनीति करना चाहेगा, उसकी दुकान बंद हो जाएगी.

ईटीवी भारत ने अफजाल अंसारी ने की बातचीत.

By

Published : Nov 9, 2019, 10:44 PM IST

गाजीपुर:अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है, जिस पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए. साथ ही कहा कि इसमें न किसी की जीत है और न ही किसी की हार है.

ईटीवी भारत ने अफजाल अंसारी से की बातचीत.

सांसद अफजाल अंसारी ने शायराना अंदाज में कहा कि
' है राम के वजूद पर हिंदोस्तां को नाज़, एहले सुखन भी कहते हैं उनको इमाम-ए-हिंद'

राम मंदिर पर जो राजनीति करेगा, उसकी दुकान होगी बंद: अफजाल अंसारी
फैसले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा फैसले पर रिव्यू पेटीशन दाखिल करेंगे. इस मामले में जफरयाब जिलानी पर बोलते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि जिलानी वकील हैं. लोगों को पुरानी पिच पर खेलने की आदत बनी हुई है, लेकिन जो राम मंदिर के नाम पर राजनीति करना चाहेगा, उसकी दुकान बंद हो जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने अपना साफ-साफ फैसला सुनाकर इसकी गुंजाइश नहीं छोड़ी है.

इसे भी पढ़ें:श्री राम सबके हैं, इस निर्णय से न कोई जीता न कोई हारा: महंत धर्मदास

ABOUT THE AUTHOR

...view details