उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: बलिया सांसद मस्त के बयान पर सांसद अफजाल अंसारी ने किया पलटवार - बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह के बयान पर पलटवार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. बैठक में सांसद अफजाल अंसारी ने बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे बयान वही लोग देते हैं जो जनता के फैसले को स्वीकार नहीं करते.

ETV Bharat
सांसद अफजाल अंसारी ने दिया बयान पर जवाब.

By

Published : Dec 2, 2019, 9:55 AM IST

गाजीपुर:जिले में बीएसपी जिला कार्यालय मोहनपुरवा पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने बीते दिनों बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बयान पर पलटवार किया है.

सांसद अफजाल अंसारी का पलटवार
बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह के बयान पर पलटवार
  • जिले में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई.
  • बैठक में पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी ने बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बयान पर जवाब दिया है.
  • मोहम्मदाबाद कि शहीद पार्क में 29 दिसंबर को आयोजित स्वर्गीय विधायक कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि आयोजित की गई थी.

इसे भी पढ़ें-गाजीपुर: सिटी रेलवे स्टेशन पर वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

  • आयोजन में शामिल होने पहुंचे बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि 2019 के गाजीपुर लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए मुस्लिम देशों से फंडिंग हुई थी.
  • सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बयान के मुताबिक चुनाव को प्रभावित करने के लिए असलहों की सप्लाई की गई थी और इसके पुख्ता प्रमाण उनके पास हैं.

ऐसे बयान वही लोग देते हैं जो जनता के फैसले को स्वीकार नहीं करते. कुछ लोगों को जनादेश का फैसला स्वीकार नहीं है. इसलिए वह लोग ऐसा बयान दे रहे हैं.
-अफजाल अंसारी, सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details