गाजीपुरः शादियाबाद के कुकढा गांव में बसपा सेक्टर प्रभारी और उनके छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बुधवार को सांसद अफजाल अंसारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. मृतक की पत्नी ने रो-रोकर अपना दर्द बयां किया. इससे सांसद की आंखों से आंसू छलक गए. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर मदद का भरोसा दिया. साथ ही पुलिस प्रशासन से घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
नहीं बचा है परिवार में कोई पुरुष सदस्य
सिरगिथा बाजार में दो सगे भाई विजय राम और छोटे भाई प्रद्युमन राम की पंचर की दुकान थी. बीते रविवार की रात तकरीबन 8:30 बजे वह सिरगीथा बाजार से अपने घर कुकढा जा रहे थे. तभी सिरगिथा-कुकड़ा मार्ग पर कुटिया के पास बदमाशों ने दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे भाई की वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. अब परिवार में कोई पुरुष सदस्य नहीं है. रविवार को हुई हत्या में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.