गाजीपुरः मऊ सदर से विधायक रहे मुख्तार अंसारी के बेटे और वर्तमान में मऊ सीट से निर्वाचित विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी पर बड़े आरोप लगे हैं. निकहत अंसारी को ज्यूडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है. निकहत पर अपने पति अब्बास अंसारी से मुलाकात के दौरान जेल नियमों की अनदेखी का आरोप है. इन सबके बीच गाजीपुर के सांसद और अब्बास अंसारी के चाचा अफजाल अंसारी ने निकहत अंसारी का बचाव किया है.
सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि 'चित्रकूट जेल विजिटर डायरी में क्या था, नहीं था, यह उन्हें नहीं मालूम है, लेकिन निकहत अपने पति अब्बास से मिलने गई थी यह सत्य है. रजिस्टर, जेल और परिसर सभी जेल प्रशासन का है. ऐसे में नाम क्यों नहीं था, इसका जवाब उनके पास नहीं है. महिला होने के नाते निकहत ने गले में चेन, हाथ में कंगन आदि धारण कर रखा था, जिसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है. निकहत के साथ एक बच्चे की देखरेख के लिए एक सहायक महिला भी थी. वह जेल के गेट पर खड़ी थी. बच्चा उस महिला के गोद में था'.