गाजीपुरः बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी शुक्रवार को कृष्णानन्द राय हत्याकांड में एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान हत्याकांड के वादी राम नारायण राय ने पेश होकर गवाही दी. राम नारायण राय कृष्णानन्द राय के भाई और हत्याकांड के वादी है.
गैंगेस्टर मामले में कोर्ट में पेश हुए बसपा सांसद अफजाल अंसारी. फिलहाल कोर्ट ने मामले में 10 फरवरी को अगली तारीख तय की है. बताते चलें कि 29 नवंबर 2005 को पूर्व विधायक कृष्णानंद राय सहित 7 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी को आरोपी बनाया गया था. हालांकि इस मामले में मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी को सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया है. इसी मामले में शुक्रवार को कोर्ट में वादी राम नारायण राय ने कोर्ट में अपनी गवाही दर्ज कराई. वहीं, इस मामले में बसपा के सांसद अफजाल अंसारी एमपी/एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए.
कोर्ट में पेशी के बाद सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि तारीख थी गैंगस्टर कोर्ट में. इसी मुकदमे के सिलसिले में कोर्ट आए थे. अभियोजन के दो लोगों के बयान दर्ज हुए और जिरह भी हुई. अगली तारीख दस फरवरी पड़ी है. वहीं, वादी राम नारायण राय ने कहा कि गैंगस्टर के मामले में कोर्ट में गवाही देने आए थे. अफजाल अंसारी के विरुद्द गैंगस्टर के खिलाफ अपनी गवाही दर्ज कराई है.
वहीं, कृष्णानंद राय पक्ष के अधिवक्ता राम अवतार राय ने कहा कि गैंगस्टर में मुकदमा कायम हुआ था. कृष्णानंद राय की हत्या में यह मुकदमा दर्ज हुआ था. मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में राम नारायण राय वादी हैं. वादी राम नारायण ने इस मामले में अपनी गवाही दर्ज कराई है. आज गवाही हो चुकी है. अब इस मामले की अगली तारीख दस फरवरी तय की गई है.
ये भी पढ़ेंः mainpuri news:डिंपल यादव को वोट देने की इस गांव को मिली ये सजा, ग्रामीणों ने लगाए ये आरोप