उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में जमीन विवाद को लेकर मां बेटी की गला दबाकर हत्या - गला दबाकर हत्या

गाजीपुर में जमीन विवाद के चलते मां बेटी की हत्या का मामला सामने आया है. दोनों के शव घर में पड़े मिले. लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
मां बेटी की गला दबाकर हत्या

By

Published : Nov 14, 2022, 2:11 PM IST

गाजीपुर: जिले में मोहम्मदाबाद के कठउत गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर मां बेटी की हत्या कर दी गई. हत्या की खबर गांव में आगजनी की तरह की फैल गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम के साथ मौके पर वाराणसी जोन के आईजी भी पहुंचे.

दरअसल, मोहम्मदाबाद थाना के कठउत गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब घर के अंदर मां-बेटी के शव पड़े मिले. घटना की जानकारी होते ही एसपी ओमवीर के साथ आईजी वाराणसी जोन के सत्यनारायण भी घटना स्थल पर पहुंच गए. यहां मौके का मुआयना कर उन्होंने ग्रामीणों से घटना के बाबत जानकारी ली. घटना स्थल पर फॉरेंसिंक टीम को भी बुला लिया गया.

आईजी के सत्यनारायण ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-गाजीपुर में पुलिस ने 32 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, 3 तस्कर गिरफ्तार

इस मामले में आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि 70 साल की कौशल्या और 35 साल की उनकी बेटी का गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द खुलासा किया जाएगा. प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़े-कानपुर में दुकानदार की हत्या, लाश को डीप फ्रीजर में छिपाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details