गाजीपुर: सदर कोतवाली के जमानिया मोड़ के पास स्थित सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल के एक कर्मचारी की गलत हरकत को लेकर अस्पताल सुर्खियों में आ गया है. बीते दिनों अस्पताल में भर्ती एक महिला के परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारी द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाते हुए शनिवार की सुबह हो हल्ला करते हुए गाजीपुर-मऊ मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही अस्पताल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए लगभग दो घंटे बाद जाम समाप्त कराया.
नहीं थम रहे महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार लाख कानून बनाए, लेकिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती ही रहती हैं. ऐसा ही एक मामला सदर कोतवाली के सिंह नर्सिंग होम का है. यहां एक विवाहिता इलाज के लिए आईसीयू में एडमिट थी और इसी दौरान वहां के एक कर्मचारी की नियत खराब हुई और उसने विवाहिता के साथ छेड़खानी की. यह पूरा कारनामा सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया.
जब विवाहिता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने घर वापस गई, तब उसने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई और परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे. पुलिस की मदद से पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उसके बाद शनिवार सुबह हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कुशीनगर वाराणसी हाईवे और वाराणसी गोरखपुर मार्ग को जाम कर दिया. इसके चलते कई घंटे यातायात बाधित रहा.