उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ICU में भर्ती महिला से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - ICU में भर्ती महिला से छेड़छाड़

गाजीपुर जिले में एक अस्पताल के कर्मचारी ने आईसीयू में भर्ती महिला से छेड़छाड़ की. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Employee molests woman admitted in ICU at Singh Hospital in Ghazipur
सिंह अस्पताल में महिला के साथ छेड़छाड़.

By

Published : Mar 27, 2021, 10:41 PM IST

गाजीपुर: सदर कोतवाली के जमानिया मोड़ के पास स्थित सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल के एक कर्मचारी की गलत हरकत को लेकर अस्पताल सुर्खियों में आ गया है. बीते दिनों अस्पताल में भर्ती एक महिला के परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारी द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाते हुए शनिवार की सुबह हो हल्ला करते हुए गाजीपुर-मऊ मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही अस्पताल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए लगभग दो घंटे बाद जाम समाप्त कराया.

नहीं थम रहे महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार लाख कानून बनाए, लेकिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती ही रहती हैं. ऐसा ही एक मामला सदर कोतवाली के सिंह नर्सिंग होम का है. यहां एक विवाहिता इलाज के लिए आईसीयू में एडमिट थी और इसी दौरान वहां के एक कर्मचारी की नियत खराब हुई और उसने विवाहिता के साथ छेड़खानी की. यह पूरा कारनामा सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया.

जब विवाहिता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने घर वापस गई, तब उसने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई और परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे. पुलिस की मदद से पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उसके बाद शनिवार सुबह हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कुशीनगर वाराणसी हाईवे और वाराणसी गोरखपुर मार्ग को जाम कर दिया. इसके चलते कई घंटे यातायात बाधित रहा.

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना के संबंध में तहरीर देने की बात कही. ताकि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. इसके बाद पुलिस के आश्वासन पर परिजनों ने जाम को खत्म किया.

एसपी ने कहा-वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड, लेकिन स्पष्ट नहीं

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बात की जैसे ही जानकारी हुई, उन्होंने रात में ही क्षेत्राधिकारी कोतवाली पुलिस को मौके पर भेजकर रिकॉर्ड को खंगलवाया. उन्होंने स्वीकार भी किया सीसीटीवी फुटेज में घटना से संबंधित कुछ तथ्य रिकॉर्ड हुए थे, लेकिन वह रिकॉर्ड स्पष्ट नहीं थे. फिर भी पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करने की बात कही साथ ही सड़क जाम करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details