उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: विधायक सुनीता सिंह ने किया पीपा पुल का लोकार्पण, साधा विपक्ष पर निशाना - पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह

गाजीपुर जनपद के जमानिया से विधायक सुनिता सिंह (MLA Sunita Singh) ने बृहस्पतिवार को बारा में एक करोड़ नौ लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पीपा पुल का लोकार्पण किया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुईं विधायक ने कहा कि यह पुल क्षेत्रीय विकास और रोजगार के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

विधायक सुनीता सिंह ने किया पीपा पुल लोकार्पण
विधायक सुनीता सिंह ने किया पीपा पुल लोकार्पण

By

Published : Jan 7, 2022, 9:08 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 9:46 AM IST

गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के जमानिया (Zamania of Ghazipur district) से विधायक सुनिता सिंह ने (MLA Sunita Singh) बृहस्पतिवार को बारा में एक करोड़ नौ लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पीपा पुल का लोकार्पण किया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुईं विधायक ने कहा कि यह पुल क्षेत्रीय विकास और रोजगार के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि 30 सालों से यहां के लोग खेती व अन्य कार्यों के लिए नाव का सहारा लेकर गंगा पार किया करते थे, जो खतरनाक था. लेकिन लगातार मांग के बावजूद पूर्ववर्ती सरकारों ने सिर्फ उन्हें अपने वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया. इस पुल के निर्माण के बाद आसपास के कई गांव एक-दूसरे से संपर्क में आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस कार्य को रोकने की भी भरपूर कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. खैर, उन्हें मैं इतना ही कहना चाहूंगी कि हम जो कहते हैं वो करते हैं.

वहीं, मौजूदा विधायक सुनिता सिंह ने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह पर काम में बाधा डालने का भी आरोप लगाया गया. पुल के लोकार्पण के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुई विधायक ने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि के लिए अड़चन विषय नहीं रखता. मैं किसी भी बाधा और विघ्न को पार करने के लिए तैयार हूं. यह पुल इलाके के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. खासकर किसानों के लिए, क्योंकि इस इलाके के किसानों की ज्यादातर खेती की जमीन गंगा के उस पार है. जिस कारण पहले नाव से लोग खेती के लिए गंगा पार किया करते थे.

विधायक सुनीता सिंह ने किया पीपा पुल लोकार्पण

इसे भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022 : सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, हर महीने किसानों का बिजली बिल 50 प्रतिशत होगा माफ

लेकिन अब पुल के बनने से लोगों को सहूलियत होगी. आगे उन्होंने कहा कि विकास के लिए जो पहले लॉलीपॉप दिया करते थे, उनके दिन अब लद गए हैं. लॉलीपॉप बांटने वालों और लोगों को गुमराह करने की अब सियासी दुकानदारी नहीं चलेगी, क्योंकि जनता सजग और सतर्क हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 7, 2022, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details