गाजीपुर : सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गाजीपुर के जहूराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को 10:00 बजे से सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. यह धरना 2:30 बजे तक चला. वे खुद पर हुए कथित हमले के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
दरअसल, बीते 10 मई को जफराबाद विधानसभा में ओमप्रकाश राजभर इलाके का दौरा करने के लिए गए थे. इसी दौरान गोसलपुर ग्रामवासियों और ओमप्रकाश राजभर के बीच किसा बात को लेकर विवाद हो गया. इसका वीडियो खुद ओमप्रकाश राजभर ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर हमला भी किया गया था. हमले के दिन ओमप्रकाश राजभर धरने पर बैठे थे जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आया. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजाधारी चौरसिया मोहम्मदाबाद सीओ रविंद्र कुमार वर्मा के साथ फोर्स से साथ मौके पर पहुंचे.
उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर धरने को समाप्त कर दिया. ठीक उसी समय ओमप्रकाश राजभर ने भी प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिलेभर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसी क्रम में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तथा उल्टे उन पर और उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज हो जाने से वे गुस्साए गए थे जिसे लेकर शुक्रवार को उन्होंने सरजू पांडेय पार्क में धरना दिया.
इसे भी पढ़ेंःCM योगी की बड़ी सौगात, RAF मुख्यालय बनाने के लिए दी 50 एकड़ मुफ्त जमीन