गाजीपुरःजिले के मोहम्मदाबाद विधानसभा की विधायक और स्वर्गीय विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने बुधवार को एक बार फिर से कांग्रेस की प्रदेश महासचिव प्रियंका गांधी को एक मार्मिक पत्र लिखकर मुख्तार अंसारी को बचाने का आरोप लगाया है. इस मामले पर अलका राय ने कहा कि प्रियंका गांधी को हमने पत्र लिखकर सवाल किया है कि पंजाब सरकार मुख्तार जैसे खूंखार अपराधी को क्यों बचा रही है.
पंजाब के जेल मंत्री पर अंसारी बंधुओं के परिवार से मिलने का लगाया आरोप
अलका राय ने कहा कि हमको पता चला है कि पंजाब के जेल मंत्री लखनऊ आए थे और मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात की थी. इसको लेकर हमें यह संदेह हो रहा है कि पंजाब सरकार पूरी तरह से मुख्तार अंसारी का बचाव कर रही है. हमें समझ में नहीं आ रहा है कि पंजाब सरकार अंसारी बंधुओं पर इतनी मेहरबान क्यों है. इसको लेकर तीसरी बार मैंने प्रियंका गांधी को पत्र लिखा है. इसमें गुहार लगाई है कि पंजाब सरकार ऐसे खूंखार अपराधियों की मदद ना करें और हमें उम्मीद है इस पत्र का जवाब प्रियंका गांधी वाड्रा जरूर देंगी.