गाजीपुरः कासिमाबाद में बुधवार को एक कार्यक्रम का दौरान विधायक अलका राय ने कहा कि मुख्तार अंसारी यूपी में आने से डर रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी पर भाजपा विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप है. वह मौजूदा समय में वह पंजाब की जेल में बंद है. अलका राय ने आरोप लगाया कि उस पर कांग्रेस की सरकार मेहरबान है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कई बार उन्हें प्रदेश में लाने का प्रयास किया लेकिन कांग्रेस की उन पर मेहरबानी के कारण असफल रही.
विधायक ने मुख्तार को बताया गुंडा
कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय कृष्णानंद राय की पत्नी और मोहम्मदाबाद की विधायक अलका राय ने मंच से मुख्तार अंसारी को गुंडा तक कह डाला. उन्होंने मंच से कहा कि योगी जी ने कहा था प्रदेश के अंदर जो भी गुंडे हैं या तो वह प्रदेश छोड़कर बाहर चले जाएंगे नहीं तो जेल में चले जाएंगे. आप लोग देख रहे हैं की गुंडा पंजाब की जेल में छिपा हुआ है. वहां पर कांग्रेस की सरकार है.