गाजीपुर :जिले के भांवरकोल ब्लॉक से निर्विरोध जीतीं स्व. कृष्णानंद के भतीजे की पत्नी श्रद्धा राय ने आज अपना शपथ ग्रहण किया. उसके बाद फिर अपने सदस्यों को भी शपथ ग्रहण कराया. हालांकि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उपेंद्र तिवारी रहे, लेकिन अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते वो शपथ ग्रहण में करीब तीन घंटे देरी से पहुंचे. जिस समय मंत्री उपेंद्र तिवारी शपथ ग्रहण में पहुंचे उससे पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रद्धा राय शपथ ले चुकीं थीं. ब्लॉक प्रमुख का शपथ ग्रहण करने के पश्चात प्रमुख व विधायक अलका राय ने अपने सदस्यों को अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख श्रद्धा राय ने जीत का श्रेय अपने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं को दिया.
पिछले दिनों के अंसारी बंधुओं की करतूतों को याद कर विधायक का छल्का दर्द
विधायक अलका राय का इस दौरान दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा- इस बार क्षेत्र की गुण्डागर्दी और फाटक का दबदबा खत्म हुआ है. बताते चलें कि वर्ष 2005, 29 नवंबर को विधायक कृष्णानंद राय सहित 7 लोगों की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से अपने पति की हत्या का न्याय दिलाने के लिए कोर्ट कचहरी से लेकर न्यायालय तक संघर्ष करती चली आ रही हैं. विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में अंसारी बंधुओं को मुख्य आरोपी बनाया गया था. काफी दिनों तक मामला लंबित रहा. सीबीआई कोर्ट ने कृष्णानंद हत्याकांड में अंसारी बंधुओं को बरी कर दिया था. इसके बावजूद भी राजनीतिक क्षेत्र में पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय की पत्नी वर्तमान में मोहम्मदाबाद से विधायक अलका राय ने अपनी राजनीतिक संघर्ष नहीं छोड़ा और लगातार राजनीति में काम करती रहीं और खुद तीसरी बार विधायक चुनी गई हैं.