उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्लॉक प्रमुख शपथ ग्रहण के दौरान भावुक हुईं विधायक अलका राय, बोलीं- गुण्डागर्दी और फाटक का दबदबा हुआ खत्म - भांवरकोल गाजीपुर स्व. कृष्णानंद

उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर का मोहम्दाबाद तहसील अंसारी बंधुओं का गढ़ माना जाता था. इस तहसील के भांवरकोल ब्लॉक पर पिछले 25 सालों से अंसारी बंधुओं का दबदबा रहा है. लेकिन अंसारी बंधुओं का इस बार काकस टूट गया. इस ब्लॉक से स्व. कृष्णानद राय के भतीजे की पत्नी श्रद्धा राय ने निर्विरोध जीत हासिल किया है. श्रद्धा राय आज अपने पद की शपथ लीं.

मोहम्मदाबाद विधानसभामोहम्मदाबाद विधानसभा
मोहम्मदाबाद विधानसभामोहम्मदाबाद विधानसभा

By

Published : Jul 20, 2021, 10:39 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 10:46 PM IST

गाजीपुर :जिले के भांवरकोल ब्लॉक से निर्विरोध जीतीं स्व. कृष्णानंद के भतीजे की पत्नी श्रद्धा राय ने आज अपना शपथ ग्रहण किया. उसके बाद फिर अपने सदस्यों को भी शपथ ग्रहण कराया. हालांकि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उपेंद्र तिवारी रहे, लेकिन अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते वो शपथ ग्रहण में करीब तीन घंटे देरी से पहुंचे. जिस समय मंत्री उपेंद्र तिवारी शपथ ग्रहण में पहुंचे उससे पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रद्धा राय शपथ ले चुकीं थीं. ब्लॉक प्रमुख का शपथ ग्रहण करने के पश्चात प्रमुख व विधायक अलका राय ने अपने सदस्यों को अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख श्रद्धा राय ने जीत का श्रेय अपने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं को दिया.

पिछले दिनों के अंसारी बंधुओं की करतूतों को याद कर विधायक का छल्का दर्द

विधायक अलका राय का इस दौरान दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा- इस बार क्षेत्र की गुण्डागर्दी और फाटक का दबदबा खत्म हुआ है. बताते चलें कि वर्ष 2005, 29 नवंबर को विधायक कृष्णानंद राय सहित 7 लोगों की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से अपने पति की हत्या का न्याय दिलाने के लिए कोर्ट कचहरी से लेकर न्यायालय तक संघर्ष करती चली आ रही हैं. विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में अंसारी बंधुओं को मुख्य आरोपी बनाया गया था. काफी दिनों तक मामला लंबित रहा. सीबीआई कोर्ट ने कृष्णानंद हत्याकांड में अंसारी बंधुओं को बरी कर दिया था. इसके बावजूद भी राजनीतिक क्षेत्र में पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय की पत्नी वर्तमान में मोहम्मदाबाद से विधायक अलका राय ने अपनी राजनीतिक संघर्ष नहीं छोड़ा और लगातार राजनीति में काम करती रहीं और खुद तीसरी बार विधायक चुनी गई हैं.

विधायक अलका राय

इसे भी पढे़ं-विधानसभा चुनाव 2022 से पहले 'ब्राह्मण वोटों पर घमासान'

मोहम्मदाबाद विधानसभा के तीनों ब्लॉकों पर भाजपा के निर्वाचित हुए ब्लॉक प्रमुख

इसके साथ-साथ इस बार के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मोहम्मदाबाद क्षेत्र के तीनों ब्लॉकों पर अपने पार्टी का (बीजेपी) ब्लॉक प्रमुख को जिताने में कामयाब रही हैं. जिसमें से भावरकोल, रेवतीपुर ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए. वहीं मोहम्मदाबाद ब्लॉक पर कड़ी टक्कर के बीच भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल किया था. जिनका आज शपथ ग्रहण हो रहा था. इस दौरान विधायक अलका राय अंसारी बंधुओं की पिछले भयावह व जघन्य अपराधों व घटनाओं को याद कर मंच पर भावुक हो गईं.

Last Updated : Jul 20, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details