उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाशों ने युवक को मारी गोली, वाराणसी रेफर - मरदह थाना क्षेत्र में सरेराह फायरिंग

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बैखोफ बदमाशों ने युवक पर फायरिंग कर दी. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. मामला मरदह थाना क्षेत्र का है.

miscreants shot young man in ghazipur
गाजीपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली.

By

Published : Nov 22, 2020, 5:43 AM IST

गाजीपुर:जिले के मरदह थाना क्षेत्र में सरेराह फायरिंग करने का मामला सामने आया है. एक माह में मरदह में यह फायरिंग का तीसरा मामला है. शनिवार की शाम कबीरपुर गांव में बेखौफ बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग का फरार हो गए. आनन फानन में घायल युवक को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

घायल युवक.

जानकारी के मुताबिक, पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने 28 वर्षीय सन्नी गौतम को घर से निकलते ही दरवाजे पर गोली मार दी. डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण के बाद बताया कि युवक को दो गोलियां लगी हैं. फिलहाल युवक का इलाज वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटता के बाद सीओ कासिमाबाद महिपाल ने मौके का जायज़ा लिया. वहीं एसपी ने गाजीपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के बाबत पूछताछ की.

सीओ कासिमाबाद महिपाल पाठक ने बताया कि युवक को एक गोली हाथ में और दूसरी गोली कमर के पास लगी है. प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

बता दें कि पूर्व में बोगना गांव में कुछ ही दिनों पूर्व अनिल सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. वहीं मरदह के लहुरापुर गांव के दलित ग्राम प्रधान पति संतोष कुमार की गोली मारकर हत्या हुई थी, लेकिन इस मामले का अब तक खुलासा नहीं हुआ. एसपी की मानें तो गोली मारने का कारणों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details