गाजीपुर:जिले के मरदह थाना क्षेत्र में सरेराह फायरिंग करने का मामला सामने आया है. एक माह में मरदह में यह फायरिंग का तीसरा मामला है. शनिवार की शाम कबीरपुर गांव में बेखौफ बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग का फरार हो गए. आनन फानन में घायल युवक को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
जानकारी के मुताबिक, पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने 28 वर्षीय सन्नी गौतम को घर से निकलते ही दरवाजे पर गोली मार दी. डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण के बाद बताया कि युवक को दो गोलियां लगी हैं. फिलहाल युवक का इलाज वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटता के बाद सीओ कासिमाबाद महिपाल ने मौके का जायज़ा लिया. वहीं एसपी ने गाजीपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के बाबत पूछताछ की.