गाजीपुर:जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को हमलावरों ने पहले फ्रेंचाइजी संचालक से तीन लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए. लेकिन थोड़ी ही दूर जाकर बदमाशों की बाइक खराब हो गई, जिसके बाद बदमाशों ने एक युवक की बाइक छीनने का प्रयास किया. युवक द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी,और बाइक लेकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी जुटी है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
गाजीपुर: फ्रेंचाइजी संचालक से लूट कर भाग रहे बदमाशों ने युवक को मारी गोली - यूनियन बैंक के फ्रेन्चाइजी संचालक से लूट
यूपी के गाजीपुर जिले में लूट और हत्या का मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने पहले लूट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
पूरा मामला बाराचवर के परानपुर का है, जहां देर शाम परानपुर यूनियन बैंक के फ्रेन्चाइजी संचालक दयाशंकर यादव के भाई रामसंत यादव से बदमाशों ने तीन लाख 40 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, जिसके बाद बदमाशों ने हत्या की वारदात को भी अंजाम दिया.
दरअसल सत्यनगर ऊर्फ चौथी बाध गांव निवासी सूर्यभान चौहान अपने सहयोगी के साथ बांकी गांव से वापस आ रहे थे. वे परसा तिराहीपुर मार्ग स्थित काशीनाथ यादव के स्कूल के गेट के पास पहुंचे थे, तभी बदमाशों ने उनसे बाइक छीनने का प्रयास किया. सूर्यभान ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
बदमाश मृतक की मोटर साइकिल लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने अपनी मोटर साइकिल मौके पर छोड़ दिया. घटना के थोड़ी ही देर बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित भीड ने सड़क को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची बरेसर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.