उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: रंगदारी न देने पर बदमाशों ने की फायरिंग - गाजीपुर न्यूज टुडे

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नन्दगंज में रेलवे रैंक से रंगदारी न देने पर दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित से नामजद तहरीर प्राप्त कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ghazipur news
बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग.

By

Published : Sep 12, 2020, 9:13 AM IST

गाजीपुर: जिले के नन्दगंज में रंगदारी के मामले में फायरिंग का मामला सामने आया है. नंदगंज रेलवे स्टेशन के पास रामपुर बन्तरा गांव में बने रेलवे रैंक से रंगदारी न देने पर दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बदमाशों ने हवा में तीन राउण्ड गोलियां दागी, जिसके बाद मौके से फरार हो गए. पीड़ित ठेकेदार अमरजीत से नामजद तहरीर प्राप्त कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

पीड़ित ने बताया कि नन्दगंज रेलवे स्टेशन पर मजदूर रैंक सामान उतार रहे थे. तभी रसूलपुर निवासी पुनीत, रितेश और उनके साथी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पहले पैसे की मांग की. इसके बाद गाली-गलौच और हाथापाई करते हुए तमंचे से फायरिंग करने लगे. फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मजदूर भी दहशत में है.

बता दें कि गाजीपुर मालगोदाम को नंदगंज शिफ्ट किया गया है. वहीं माल उतारने का ठेका जंगीपुर निवासी अमरजीत यादव ने लिया है. आरोपी बदमाश अमरजीत से रंगगदारी देने की मांग कर रहे थे. रंगदारी देने से मना करने पर बदमाशों ने धमकाते हुए ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दी और फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि गोली चलने की तहरीर मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details