गाजीपुर:जिले में गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव के पास गाजीपुर-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 16 वर्षीय किशोर की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने चक्का जाम कर दिया. ग्रामीण जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.
गाजीपुर: सड़क के किनारे खड़े किशोर को ट्रक ने रौंदा, मौत - सड़क हादसा
गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े किशोर को कुचल दिया, जिससे किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. किशोर के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
दरअसल, जफरपुर ग्राम निवासी हरीनाथ राजभर का 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु राजभर धान काटने के बाद घर लौटते वक्त सामान खरीदने गया था. बड़ागांव चट्टी पर सामान खरीद कर वापस लौटते वक्त वह सड़क किनारे साइकिल खड़ी कर पेशाब करने लगा. तभी दुल्लहपुर से गाजीपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े हिमांशु को कुचल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.
वहीं ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने की काफी कोशिश की, लेकिन ग्रामीण लगातार जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की तमाम कोशिश की, लेकिन ग्रामीण हटने को तैयार नहीं हुए. हालांकि काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया. बता दें कि मृतक किशोर के पिता हरीनाथ राजभर रेल कर्मी हैं. वर्तमान में उनकी तैनाती वाराणसी में है.