गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार में खेल, युवा कल्याण और पंचायती राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी जिले के भावर कोल ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कुल 825 नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. इसी के तहत वह गाजीपुर जिले के भावर कोल ब्लॉक में नवनिर्वाचित निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख श्रद्धा राय के शपथ ग्रहण में शामिल होने आए हैं. उन्होंने नव निर्वाचित निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी की ईटीवी भारत से खास बातचीत सवाल: लगातार 25 वर्षों से भावरकोल ब्लॉक पर अंसारी बंधुओं का कब्जा रहा है, 25 वर्षों बाद भाजपा को जीत मिली है इस पर आप क्या कहेंगे?ईटीवी भारत के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि यहां 25 साल से अंसारी बंधुओं का कब्जा रहा है. वहीं 45 वर्षों से कांग्रेस का कब्जा रहा है. इन्हीं सब कब्जों को उत्तर प्रदेश की जनता हटा रही है और योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी को बैठा रही है. जनता ब्लॉक प्रमुख के रूप में श्रद्धा राय और विधायक के रुप में अलका राय को बैठा रही है. यह परिवर्तन है. परिवर्तन की बयार चल रही है. इसलिए परिवर्तन की दिशा में कहीं गुंडा, माफिया, अपहरणकर्ता और समाज को लूटने वाले का स्थान नहीं है.
सावल:बलिया में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विजय जुलूस के दौरान आपके परिजनों पर अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया गया था उसको लेकर क्या कहेंगे? ईटीवी भारत के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस प्रकार से विजय जुलूस के दौरान मेरे और मेरे परिजनों पर अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया, जिस पर मेरी कड़ी आपत्ति है. उन्होंने कहा कि हमारी नहीं समाज की भी कड़ी आपत्ति है. लेकिन जिन लोगों ने इसका षड्यंत्र रचा था वह उत्तर प्रदेश सरकार में दोनों पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ करते थे, जिसकी सरकार रहते हुए मैंने दोनों को बर्खास्त कराया था. उनको जब-जब अवसर मिलता है तब तब इस तरह का काम करते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर ने हमारे मित्र दयाशंकर सिंह की बेटी को पेश करने की बात की थी. इसमें भद्दी भद्दी गाली देने की बात की गई थी. कानून की नजरों से कोई बच नहीं सकता है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर दोनों जेल में थे.
उन्होंने कहा कि जिसने भी गाली दिया था उसको मैं बधाई देना चाहता हूं, उसका मैं स्वागत करना चाहता हूं. उसे जितना गाली देना हो और दे. यह गाली फेफना विदानसभा ही नहीं,बलिया नहीं गाजीपुर नहीं,पूरे उत्तर प्रदेश के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार के लिए 2022 में नेस्तानाबूत करने के लिए ताबूत की आखिरी कील होगी.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में एक एक गाली का हिसाब लेगी. इसका हिसाब हमलोग भी कराएंगे.
उन्होंने मुकदमें में गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि अबतक 18-19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अबी और लोगों की गिरफ्तारी होना बाकी है. जैसे जैसे चिन्हित हो रहे हैं,गिरफ्तारी हो रही है.