गाजीपुर:भाजपा की 'जन विश्वास रैली' का शुभारंभ आज रविवार को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी विशाल जनसभा संबोधन के माध्यम से लंका मैदान से करेंगी. रैली तैयारी को लेकर क्षेत्र और प्रदेश के अन्य तमाम नेता जिले में प्रवास कर तैयारी को अंतिम रुप प्रदान कर रहे है. इसी तैयारियों के क्रम में गाजीपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश महामंत्री, काशी क्षेत्र प्रभारी और कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, व्यवस्था समिति एवं पार्टी के वरिष्ठ लोगों की अलग-अलग बैठक लेकर तैयारियों को जायजा लिया.
इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जन जन तक हमारे संगठन एवं सरकार के उपलब्धियों एवं कार्यों की गूंज हो यह हमारा परम कर्तव्य है. कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं की राजनीति में निखार आता है. इस अवसर पर जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, क्षेत्रीय मंत्री आशीष सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. संगीता बलवंत, विधायक सुनीता सिंह, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल समेत कई लोग उपस्थित थे.
जन विश्वास रैली तैयारी को लेकर गाजीपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश महामंत्री, काशी क्षेत्र प्रभारी एवं कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने आज लंका मैदान में पत्रकारों से बातचीत करते बताया कि उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी क्षेत्रों से 6 जन विश्वास यात्रा का एक साथ रविवार से शुभारंभ हो रहा है. जिसमें काशी क्षेत्र की यात्रा का शुभारंभ गाजीपुर लंका मैदान में बड़ी जनसभा से कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा होगा. जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर उप्र सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक रैली का नेतृत्व करेंगे.