उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार 2.0 में 100 दिन में अलग-अलग विभाग में 10-10 हजार हुईं भर्तियां : राज्य मंत्री मनोहर लाल - राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल

गाजीपुर में प्रेसवार्ता के दौरान राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. मंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार मिल रहा है. मंत्री मनोहर लाल ने कहा अभी और रोजगार युवाओं को दिया जाएगा, इस पर काम चल रहा है.

etv bharat
राज्य मंत्री मनोहर लाल

By

Published : Jul 7, 2022, 10:51 PM IST

गाजीपुरःजिले में स्थित पंचायत सभागार में बुधवार को राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल (मन्नू कोरी) ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों के अन्तर्गत सरकार की उपलब्धियों की विस्तापूर्वक जानकारी दी.

मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रमुख रूप से पूरे 100 दिन की प्रक्रिया विकास वाली है. उन्होंने कहा कि विश्वास दिलाया गया है, जनता के लिए काम किया गया है. कहा कि फोर लेन, टू लेन, सिक्स लेन की सड़क और रेलखंड सभी क्षेत्रों में काम किया गया है और आगे अभी किए जाएंगे. वहीं, 100 दिन के कार्यों पर उठा रहे विपक्ष के सवाल पर मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष का काम है उंगली उठाना इसके अलावा उनके पास और कोई काम नहीं है.

पढ़ेंः PM Modi in Varanasi: अक्षय पात्र रसोई के लिए पीएम ने क्या दी सलाह? जानिए

मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष कुछ भी कहती रहती है उस पर हम ध्यान नहीं देते. वहीं, रोजगार के संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अभी 10,000 भर्तियां की गई हैं और 10,000 पुलिस की भर्ती की गई हैं. साथ ही श्रम विभाग में भी 10,000 लोग लगाए गए हैं अभी और भर्तियां करने जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details