उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री ने रखी 41 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला - गाजीपुर का समाचार

ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह गाजीपुर के मनिहारी पहुंचे. यहां उन्होंने ब्लॉक परिसर मनिहारी और मुहम्मदाबाद में नये सिरे से भवनों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया.

मंत्री ने रखी 41 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला
मंत्री ने रखी 41 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला

By

Published : Dec 29, 2020, 2:20 PM IST

गाजीपुरः ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने ब्लॉक परिसर मनिहारी और मुहम्मदाबाद में नये सिरे से भवनों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने विकास खण्ड मनिहारी, सादात, सैदपुर, करण्डा, जमानियां और भदौरा के कुल 11 पाईप पेयजल योजनाओं का लोकार्पण भी किया. इस दौरान मंत्री ने ग्राम प्रधानों के विदाई समारोह और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत भी की.

पूजा अर्चना के बाद रखी गयी योजनाओं की आधारशिला
गाजीपुर को कई योजनाओं की सौगातपारा पेयजल योजना, अराजी कस्बा स्वाद पेयजल योजना, बबुरा पेयजल योजना, रावल जोल, चाड़ीपुर पेयजल योजना, युसुफपुर पेयजल योजना, छपरी पेयजल योजना, मतसा ग्राम समूह पेयजल योजना, देवरियां ग्राम समूह पेयजल योजना, रक्सहॉ पेयजल योजना और फुल्ली पेयजल योजना, इनकी कुल लागत 3658.98 लाख रुपये है. सभी योजनाओं से कुल 18 ग्राम पंचायतों के 9,708 घरेलू जल संयोजन के कुल 1,03,568 आबादी की जनसंख्या को फायदा होगा. विकास खण्ड मनिहारी में पारा पाईप पेयजल (रेट्रोफिटिंग) जिसकी स्वीकृत लागत 30.13 लाख रुपये है. विकास खण्ड सादात में अराजी कस्बा स्वाद पेजयल योजना की स्वीकृत लागत 319.13 लाख रुपये है. बबुरा पेयजल स्वीकृत लागत 240.39 लाख रुपये, विकास खण्ड सैदपुर में रावल जोन-1 पेयजल योजना स्वीकृत लागत 446.55 लाख रुपये. विकास खण्ड देवकली चाड़ीपुर पेयजल योजना स्वीकृत लागत 395.23 लाख रुपये. विकास खण्ड मनिहारी के युसुफपुर पेयजल योजना स्वीकृत लागत 219.74 लाख रुपये, छपरी पेयजल योजना में स्वीकृत लागत 153.08 लाख रुपये. जमानियां में मतसा ग्राम समूह पेयजल योजना स्वीकृत लागत 625.22 लाख. देवरियां ग्राम समूह स्वीकृत लागत 215.43 लाख रुपये, फुल्ली ग्राम पंचायत पेयजल योजना में स्वीकृत लागत 428.17 लाख रुपये और भदौरा में रक्सहां ग्राम पंचायत पेयजल योजना स्वीकृत लागत 285.91 लाख रुपये. इन सभी योजनाओं को लोकार्पण मंत्री ने किया है. आपको बता दें कि मंत्री ने अपने निर्धारित समय पूर्वान्ह 11 बजे विकास खण्ड मनिहारी पहुंचे. जहां उनका स्वागत ब्लॉक प्रमुख मनिहारी, प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह और एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने किया. जिसके बाद मंत्री ने शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम पूजा-अर्चना के बाद शुरू किया. इसके बाद उन्होंने विकास खण्ड परिसर में वृक्षारोपण भी किया. इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज यादव भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details