उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीसी (Banking Correspondent) सखियों को मंत्री ने बांटे बैंकिंग उपकरण - गाजीपुर का समाचार

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं के लिए सरकार बीसी (बैंकिंग करेस्‍पॉन्‍डेंट) सखी योजना के माध्यम से ग्रामीण बैंक की सेवा शुरू करने जा रही है. जिसके तहत सदर ब्लॉक में बीसी साथी एवं समूह की महिलाओं को प्रभारी मंत्री आनंद शर्मा शुक्ला ने उपकरण सौंपा.

बीसी सखियों को मंत्री ने बांटे बैंकिंग उपकरण
बीसी सखियों को मंत्री ने बांटे बैंकिंग उपकरण

By

Published : Jul 27, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 10:25 PM IST

गाजीपुरः उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को स्वावलंबी के साख आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है. इसी क्रम में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर करना है. जिसका धरातल पर असर भी दिखना शूरू हो गया है. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं को सरकार बीसी (Banking Correspondent) सखी योजना के माध्यम से ग्रामीण बैंक की सेवा भी शुरू करने जा रही है. जिसके तहत जिले के सदर ब्लॉक में बीसी सखी और समूह की महिलाओं को प्रभारी मंत्री आनंद शर्मा शुक्ला ने बैंकिंग के उपकरण सौंपे.

बैकिंग के उपकरण मिलने के बाद महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. जीवन की सुगमता के लिए धन की आवश्यकता होती है. इसी क्रम में आजीविका मिशन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार लगातार लोगों के जीवन को समृद्ध करने की ओर प्रयासरत है. जिसके तहत मंगलवार को गाजीपुर सदर ब्लाक के निरीक्षण के दौरान मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने डीसी सुखी और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि धन और जन धन संचय का इतना बड़ा अभियान कोई नहीं हो सकता. डीसी सुखी और स्वयं सहायता की बहनों को जीवन में सुधार के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न रोजगार के अवसरों के द्वारा लगातार बदलने का प्रयास किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में अनेक परिवारों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि बहनों को सिलाई, पशुपालन, जूट, वाल हैंगिंग और कॉस्मेटिक के रोजगार समृद्ध बना रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में 10,00,000 स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. जिसमें 5,00,000 समूहों का गठन हो चुका है. वहीं आगे मंत्री ने कहा कि इसके माध्यम से सैकड़ों काम हो रहा है. व्यवहारिक रूप से उनकी निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था बड़े पैमाने पर सरकार कर रही है. जिसके माध्यम से बहुत सी महिलाएं चार हजार से ऊपर कमाई प्रति महीने कर रही हैं. इस अवसर पर मंत्री ने सखियों को बैंकिंग उपकरण का वितरण किया. इसके अलावा ब्लॉक परिसर का गहन निरीक्षण करते हुए साफ सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका और ब्लॉक परिसर में लगे हुए समस्त छात्रों का पर अपनी नजर दौड़ाई. ब्लॉक की साफ सफाई से गदगद मंत्री ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक किया.

महिलाओं को प्रभारी मंत्री आनंद शर्मा शुक्ला ने बैंकिंग के उपकरण सौंपे

इसे भी पढ़ें-'राकेश टिकैत के साथ कोई किसान नहीं है, वो राजनीतिक दलों का शिकार बन गये हैं'

वहीं कल यानि सोमवार को गाजीपुर में दो बड़ी लूट घटना सामने आया था. जिसमें एक बैंक मित्र के साथ लूट की गई थी. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री नारद राय के गाड़ी से उनका सूटकेस गायब हो गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था. चोरी की इन वारदातों को लेकर जब मंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है. उम्मीद है जल्द ही इन मामलों का खुलासा हो जाएगा.

Last Updated : Jul 27, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details