गाजीपुरःजनपद केछावनी लाइन बीजेपी कार्यालय पर शनिवार को राजभर समाज ने प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर (Minister Anil Rajbhar) भी शामिल हुए. यहां उन्होंने राजभर समाज के प्रबुद्ध लोगों में जिला पंचायत सदस्य, प्रधान समेत अन्य मोस्ट बैकवर्ड में मल्लाह, बिंद, पाल आदि समाज के लोग भी मौजूद रहे. ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) को लेकर उठे सवाल पर उन्होंने कहा कि वह ऐसे लोगों के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं. ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) मनोरंजन के साधन मात्र हैं.
वहीं, उन्होंने ओमप्रकाश राजभर के द्वारा दिए गए बयान कि समावादी पार्टी के द्वारा संगठन के लोगों को तोड़ा जा रहा है के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी तोड़ने जोड़ने का काम नहीं करती है. सिद्धांत विहीन राजनीति का कहीं न कहीं अंत होगा और वह आज हो रहा है. वह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विघटन पर कहा कि समाज जाग रहा है. समय के साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है. समाज विकास की मुख्यधारा से जुड़कर आगे बढ़ना चाहता है. समाज के जो लोग हमारे प्रबुद्ध हैं वह केवल विकास चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि सबको बहुत अच्छी तरीके से पता है कि अगर हमारा कोई भला कर सकता है तो बीजेपी कर सकती है. आज उसी का परिणाम है की आज नकारात्मक राजनीति करने वालों की दुकान बंद हो रही हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बार-बार कहता रहा कि ओमप्रकाश राजभर की छड़ी बिना सहारे के नहीं खड़ी हो सकती है. वह सहारा खोज रहे हैं लेकिन उनके लिए भारतीय जनता पार्टी में वैकेंसी नहीं है. वहीं मीडिया ने ओमप्रकाश राजभर के द्वारा प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था की गुणगान के सवाल पर कहा कि यह तो हमेशा कहा करते थे, कि हमारा संबंध सभी गुंडा माफियाओं से है. मुख्तार अंसारी जैसे माफिया की गाड़ी में बैठकर चलने वाले लोग हैं. आज लॉ एंड आर्डर की बात कर रहे हैं, यह क्या है वह ज्यादा बेहतर बताएंगे.