गाजीपुर:जनपद के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला सोमवार को शहर के दौरे पर थे. पहले वे एक जनपद एक उत्पाद के तहत लगाई गई प्रदर्शनी में भाग लिया, उसके बाद वह छावनी लाइन के बिशुनपुर में गंगा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे को गोद लिया.
प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे को लिया गोद. आपको बता दें कि, मानसिक रूप से दिव्यांग नवल कुशवाहा की मां अब इस दुनिया मे नहीं हैं और पिता भी मानसिक रूप से दिव्यांग हैं.
गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चे का कराया अन्नप्राशन-
प्रभारी मंत्री ने फल और मिठाइयां देकर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की. इसके बाद उन्होंने एक बच्चे को अपने हाथों से खीर खिलाकर उसका अन्नप्राशन भी कराया. इस दौरान उनके साथ सदर की विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत भी मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें:-कासगंज में 90 शिक्षकों को किया गया बर्खास्त, FIR के आदेश
छावनी लाइन आंगनबाड़ी केंद्र को गोद ले रहा हूं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एक मानसिक दिव्यांग बच्चे की मां नहीं है. उसके पिता भी मानसिक रूप से दिव्यांग हैं. मैं इस बच्चे को गोद ले रहा हूं. जिससे उसको बेहतर भविष्य मिल सके.
-आनंद स्वरूप शुक्ला,प्रभारी मंत्री, गाजीपुर