उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सूरत से गाजीपुर आ रही ट्रेन में हुई प्रवासी महिला की मौत - औड़िहार स्टेशन

सूरत से गाजीपुर के लिए आ रही ट्रेन में एक महिला मृत पाई गई. महिला के परिजनों ने बताया कि वह लोग गाजीपुर स्टेशन से उतरकर इलाज कराने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले ही महिला की मौत हो गई.

migrant woman dies in train
मृतिका मऊ जिले की रहने वाली थी

By

Published : May 24, 2020, 10:01 PM IST

गाजीपुर: सूरत से गाजीपुर आ रही ट्रेन में मऊ की रहने वाली अन्नपूर्णा देवी मृत पाई गईं. सूचना मिलते ही औड़िहार स्टेशन पर जीआरपी ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए शव को कब्जे में ले लिया. महिला की रास्ते में अचानक तबीयत खराब हो गई थी.

आरपीएफ इंस्पेक्टर उदय राज ने बताया कि गाड़ी संख्या 09261 जो सूरत से गाजीपुर तक चल रही है. औड़िहार स्टेशन पर कोच संखया S-6 में एक महिला मृत पड़ी मिली है. महिला की पहचान अन्नपूर्णा देवी पत्नी घनश्याम चौबे के रूप में हुई है. जो अपने परिवार के साथ सूरत से गाजीपुर जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details