उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में ग्रामीणों ने गाली-गलौच करने पर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से इतना पीटा की उसकी मौत हो गयी.

etv bharat
मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की हत्या

By

Published : Apr 20, 2020, 3:02 AM IST

ग़ाज़ीपुर:जिले के सादात क्षेत्र के बरहपार भोजुराय गाँव के वनवासी बस्ती में ग्रामीणों ने दिमागी रूप से विक्षिप्त एक अधेड़ व्यक्ति को गाली गलौच करने पर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल विक्षिप्त व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

मृतक की पहचान सैदपुर के परसनी कलां गांव के रहने वाले राकेश सिंह (45) पुत्र सूर्यनाथ सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि, राकेश सिंह किसी तरह से भटकते-भटकते देर रात बरहपार भोजुराय गांव की वनवासी बस्ती में जा पहुंचा. जहां एक परिवार ने भूख से बेहाल राकेश सिंह को खाना खिलाया. लेकिन खाना खाने के बाद मानसिक रूप से विक्षिप्त राकेश सिंह ने वहां मौजूद लोगों को गालियां देनी शुरू कर दी. जिससे गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडों से पीट दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना कर ग्रामीणों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details