गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की तलाश में मऊ पुलिस मोहम्मदाबाद मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंची. पुलिस मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने पहुंची थी. इस दौरान मोहम्मदाबाद से विधायक शोहैब अंसारी से मऊ और मोहम्मदाबाद की पुलिस ने पूछताछ करते हुए कहा कि चाहे वह जहां भी हों उन्हें जल्द से जल्द हाजिर कराया जाए. क्योंकि यह एक कानूनी प्रक्रिया है. इसका पालन करना ही होगा.
इन दिनों मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी और मुख्तार अंसारी का बेटा व मऊ विधायक अब्बास अंसारी फरार घोषित किए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. इसी क्रम में मऊ पुलिस की एक टीम मोहम्मदाबाद पहुंची. इसके बाद मोहम्मदाबाद कोतवाली के पुलिस के साथ मुख्तार अंसारी के पैतृक निवास पर पहुंची और अफशा अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी.