उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज - dowry murder

गाजीपुर में अधिक दहेज के लालच में ससुरालियों ने महिला को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया था. घटना में महिला बुरी तरह झुलसी महिला की गुरुवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

मृतका के परिजनों से बातचीत करती पुलिस.
मृतका के परिजनों से बातचीत करती पुलिस.

By

Published : Oct 9, 2020, 7:34 AM IST

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक दहेज हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, कासीमाबाद के देवली सलामतपुर गांव निवासी एक विवाहिता 6 सितम्बर 2020 को ससुराल में आग लगने के कारण झुलस गई थी. महिला को उपचार के लिए मऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बीती रात उसकी मौत हो गई. विवाहिता के पिता ने मृतका के पति, सास, ननद और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जलाकर मार डालने के आरोप में तहरीर दी है. पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मरदह थाना क्षेत्र के दुर्खुर्शी कोईरीपुरा गांव निवासी वीरेन्द्र गौड़ ने अपनी पुत्री संध्या गौड़ की शादी वर्ष 2015 में देवली सलामतपुर निवासी मनीष गौड़ से की थी. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी का ससुराल पक्ष द्वारा दहेज उत्पीड़न किया जाने लगा. बीते 6 सितंबर को ससुरालियों ने महिला को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया. हादसे में वह बुरी तरह से झुलस गई थी. इलाज के दौरान संध्या ने बताया था कि पति, सास, ननद के साथ देवर ने उसको जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया था. वहीं गुरुवार को देर रात इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई.

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता विरेन्द्र गौड़ ने दामाद, दामाद के भाई, बहन और उसकी के मां के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details