उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: विवाहिता की जलकर मौत, घर वाले शव छोड़कर फरार - संदिग्ध परिस्थितियों में जली विवाहिता

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की जलकर मौत हो गई. वहीं महिला के ससुराल वाले शव छोड़कर मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की जलकर मौत.

By

Published : Jul 29, 2020, 4:23 PM IST

गाजीपुर: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलकर एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. रामपुर गांव में अनिल गौड़ की 22 वर्षीय पत्नी कविता की अपने घर में आग से जलकर मौत हो गई. विवाहिता की मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

6 महीने पहले हुई थी शादी
रामपुर के रहने वाले अनिल की छह महीने पहले इंटहा गांव निवासी निरहू की पुत्री से विवाह हुआ था. निरहू ने बताया कि एक बजे फोन आया कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. जब मैं मौके पर अपने बेटों के साथ पहुंचा तो ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए थे.

पुलिस ने दी जानकारी
खानपुर थानाध्यक्ष शशिचन्द्र चौधरी ने बताया कि मृतका के ससुर झुरी गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सास शांति देवी, बड़ा पुत्र संतोष और उसकी पत्नी समेत अन्य सभी लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार राहुल सिंह, क्षेत्राधिकारी सैदपुर महिपाल पाठक ने घटनास्थल का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details