उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: मेडिकल परीक्षण के बाद 600 से अधिक मजदूरों को घर रवाना किया गया - एसडीएम सैदपुर अनिरुद्ध सिंह

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में प्रशासन मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में कोई कसर नही छोड़ रहा है. इस दौरान प्रशासन ने मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए 8 बसें लगाई है.

Administration sending workers home
प्रशासन मजदूरों को भेज रहा घर

By

Published : May 12, 2020, 2:49 PM IST

गाजीपुर:जिले के खानपुर सिधौना के पास गैर प्रदेशों से आए मजदूरों को रोका जा रहा है. प्रशासन उन्हें बसों के माध्यम से ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें गंतव्य तक भेज रहा है. इसके लिए गाजीपुर-वाराणसी की सीमा पर 8 बसें लगाई गई हैं. दरअसल मजदूर गैर जनपदों से सड़क से होते हुए पैदल चल कर घर को जा रहे हैं. ऐसे में कोरोनावायरस संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है.

शासन के निर्देश पर गाजीपुर जिला प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. उपजिलाधिकारी सैदपुर अनिरूद्ध सिंह के नेतृत्व में 8 बसें सिधौना गोमती नदी पुल पर लगाई गई हैं. मुंबई, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश राज्यों से आकर रूके 600 से अधिक प्रवासियों कामगारों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है.

एसडीएम सैदपुर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मेडिकल परीक्षण के बाद मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. अन्य जनपदों के लोगों को भी गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. वहींं जिनमें कोरोना के संभावित लक्षण दिख रहे हैं उन्हें अलग वाहन से जिला मुख्यालय भेजकर क्वारंटाइन कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details