उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: पितृपक्ष में अचानक कौओं की मौत से हड़कंप, ग्रामीणों ने बताया अपशकुन

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में अचानक से कौओं के मरने की खबर सामने आ रही है. पितृपक्ष के दौरान कौओं के इस तरह से मरने की सूचना से स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है. लोग इसे अशुभ बता रहे हैं.

अचानक हो रही कौओं की मौत
अचानक हो रही कौओं की मौत

By

Published : Sep 14, 2020, 4:51 AM IST

गाजीपुर:जिले के करंडा इलाके के रामपुर मांझा में कौओं की अचानक सामूहिक मौत होने लगी है. पितृपक्ष में कौओं की मौत से हड़कंप मच गया है. बता दें कि रामपुर मांझा उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में नीम के पेड़ के नीचे कई कौए मृत पाए गए. कौओं की मौत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.

पितृपक्ष के दौरान बेहद खास माने जाने वाले कौओं की बड़ी संख्या में मौत देख लोग परेशान हैं. ग्रामीणों की मानें तो अभी पितृपक्ष चल रहा है, ऐसे में कौवा का इस तरह मरना अपशकुन माना जाता है. वर्तमान में पितृपक्ष माह चल रहा है. हिंदू मान्यता के अनुसार, पितृपक्ष में परलोक जा चुके परिजन कौओं के रूप में अपनी संतति से अपना आहार लेने के लिए आते हैं.

ऐसे में प्राथमिक विद्यालय परिसर में कोओं का बड़ी संख्या में मरना अपने आप में लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है. बड़ी संख्या में कौओं की मृत्यु को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है. सभी इसे अशुभ संकेत मानकर किसी अनहोनी के होने की चर्चाएं कर रहे हैं, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों में पूजा-अर्चना करनी भी शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊः 10 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

ABOUT THE AUTHOR

...view details