गाजीपुर:जिले में अंतिम चरण में गांधी संकल्प यात्रा पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के नेतृत्व में गांव-गांव भ्रमण कर रही है. इस दौरान मनोज सिन्हा ने कहा कि दुनिया के प्रख्यात वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन ने कहा था कि कुछ सालों बाद दुनिया के लोग विश्वास नहीं करेंगे कि एक हाड मास का दुबला-पतला आदमी धरती पर आया था, जिसने पूरी दुनिया की राजनीति को बदल दिया.
शायद ही ऐसा कोई शहर हो, जहां महात्मा गांधी के नाम की सड़कें न हों: मनोज सिन्हा
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गांधी संकल्प यात्रा पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के नेतृत्व में गांव-गांव भ्रमण कर रही है. बुधवार को पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने गांधी संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को महात्मा गांधी के बारे में बताया.
पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि शायद ही कोई शहर या कस्बा हो, जहां किसी सड़क और चौराहे का नाम महात्मा गांधी के नाम से न हो. लोग अपने घरों में भी बापू का चित्र लगाते हैं. मुझे लगता है कि दुनिया में कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है, जिस पर इतना शोध अध्ययन हुआ हो और जिस पर इतनी पुस्तकें लिखी गई हों. साथ ही कहा कि महात्मा गांधी पर पुस्तकें आगे भी लिखी जाएंगी.
गांधी संकल्प पद यात्रा का समापन
बता दें कि गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत गाजीपुर के जखनिया से 2 अक्टूबर को हुई थी. इस संदर्भ में बृहस्पतिवार को 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन भी किया गया है, जिसकी शुरुआत गाजीपुर के रौजा से होगी, जो विशेश्वरगंज, महुआ बाग अफीम फैक्ट्री होते हुए सरजू पांडे पार्क तक पहुंचेगी, जहां पार्क में गांधी संकल्प पद यात्रा का समापन कार्यक्रम होगा.